भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय सांगठनिक प्रवास पर कर्नाटक में रहेंगें।
श्रीशाह24फरवरीकोरात आठ बजे बीदर एयरपोर्टपहुंचेंगें, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष अगले दिन,25फरवरीको, सुबह दस बजे बीदर के रेकुल्गी स्थित बुद्ध विहार में भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद, श्री शाह 10.30 बजे मंगाल्गी गाँव में आत्महत्या करने वाले कृषक स्वर्गीय शिवराज बासालिंगप्पा अलरेड्डी के घर उनके शोक-संतप्तपरिवारजनों से मिलेंगे।11.00 बजे हुम्नाबाद स्थित वीरभद्रेश्वरा फंक्शन हॉल में गन्ना किसानों से विचार-विमर्श करेंगे।इसके पश्चात्, श्री शाह दोपहर 12.30 बजे यादगिरी जिले की सुरापुर स्थित सज्जन लेआउट में सुरापुर और यादगिरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नवशक्ति समावेश को संबोधित करेंगे।भाजपा अध्यक्ष 3.15 बजे यानागुन्डी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगेऔर फिर सेदाम तालुका के श्री मनिकेश्वरी मठ में कोली समुदाय से संवाद करेंगे। भाजपा अध्यक्ष शाम 4.30 बजे गुलबर्गा के एनवी मैदान में अनुसूचित जाति के सम्मलेन को संबोधित करेंगे। शाम 6.00 बजे श्री शरना बासवेश्वरा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। श्री शाह 6.30 बजे पीडीए इंजीनियरिंग कॉलेज ऑडिटोरियम में व्यापारियों और उद्योगपतियों से संवाद करेंगे।
कर्नाटक प्रवास के अगले दिन, 26फरवरी को, श्री शाह प्रातः9 बजे श्री क्षेत्र मालाखेडा जायेंगे। 10.00 बजे गुलबर्गा के होटल ग्रैंड में प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे. 11.00 बजे वीजी विमेंस कॉलेज हॉस्टल का उदघाटन करेंगे. 11.15 बजे ओबीसी नेताओं से संवाद करेंगे. श्री शाह 12.30 बजे गुलबर्गा के इएसआई ऑडिटोरियम में गुलबर्गा डिवीज़न के 19 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मलेन को संबोधित करेंगे. 2.30 बजे गुलबर्गा जिला के सेदाम स्थित मातृछाया मैदान में सेदाम के दो और चित्तापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नवशक्ति समावेश को संबोधित करेंगे. शाम 4.30 बजे बीदर जिला के बासवकल्याण स्थित अनुभवा मनटप्पा जायेंगे. भाजपा अध्यक्ष 5.30 बजे बीदर जिला के बासवकल्याण के कन्वेंशन हॉल में भाल्की, हुम्नाबाद और बासवकल्याण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नवशक्ति समावेश को संबोधित करेंगे. 6.30 बजे बासवकल्याण में मराठा समुदाय के नेताओं से संवाद करेंगे.
-
Mood Kya Hai
-